ईद आपसी प्रेम एवं भाईचारा का त्योहार है।शांतिपूर्ण ढंग से आपस में मिल जुलकर त्योहार मनाएं।उक्त बातें दाउदनगर थाना परिसर में ईद को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में संबोधित करते हुए एसडीओ अनीश अख्तर ने कही ।एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने कहा कि सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगी।पुलिस द्वारा सघन पेट्रोलिंग की जाएगी।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बैठक का संचालन किया गया।बताया गया कि ईद पांच या छह जून को मनाये जाने की संभावना है। बैठक में ईदगाह समेत अन्य मस्जिदों में ईद के नमाज के निर्धारित समय के बारे में जानकारी ली गयी साफ- सफाई पर भी चर्चा की गयी और नगर परिषद से सभी मस्जिदों एवं ईदगाह के आसपास की सफाई कराने का अनुरोध किया गया।ईदगाह जानेवाली सड़क को दुरुस्त कराने के लिए नप को कहा गया।पुलिस इंस्पेक्टर शंभु यादव, बीडीओ जफर इमाम,सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ आदि ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त किए।राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना जदयू, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष पप्पू गुप्ता,राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ,सफदर हयात,बसंत कुमार,नारायण तांती आदि मौजूद थे।