
राहुल कुमार की रिपोर्ट:-
प्रखंड के तरारी पंचायत स्थित कुर्बान बिगहा गांव में कुर्बान बिगहा में आयोजित प्रीमियम लीग नाइट मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल डॉ अरविंद कुमार सिंह, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक सिंह एवं प्रफुल्ल यादव ने संयुक्त रूप से किया ।जदयू सेवादल के जिलाध्यक्ष शैलेश यादव भी मैच देखने पहुंचे। आयोजकों ने बताया कि आठ-आठ ओवर के इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। एक दूसरे के साथ खेलने के लिए टीमों का चयन लाटरी के माध्यम से किया गया । फाइनल में तरारी और जुदागीर बिगहा की टीमों ने प्रवेश किया, जिसमें तरारी की टीम विजेता बनी। फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जुदागीर बिगहा की टीम ने निर्धारित आठ ओवरों में 89 रन बनाए ।जवाब में खेलने उतरी तरारी की टीम ने तीन विकेट खोकर 90 रन बनाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और सात विकेट से फाइनल मैच को जीतते हुए टूर्नामेंट की विजेता बनी ।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरभ कुमार और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अमरेश कुमार को दिया गया। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा और प्रेम बना रहता है। खिलाड़ियों का बौद्धिक विकास होता है ।उनमें अनुशासन की भावना विकसित होती है ।इस मौके पर अंजन कुमार, अंकुर राज ,सुमंत कुमार, राहुल कुमार, छोटू कुमार, हरेंद्र यादव ,संतोष कुमार, तौकीर अहमद आदि उपस्थित थे।