
कला प्रभा संगम के सचिव गोविंदा राज की पहल पर शहर में खुली डांस स्कूल डांस अप ऑन अ ड्रीम स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव मनाया गया । समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा के भखरुआं पटना रोड स्थित कार्यालय में दोनों संस्थाओं का वार्षिकोत्सव मनाया गया। डॉ प्रकाश चंद्रा ने केक काटकर संस्था के सदस्यों को बधाई दी। मिठाई बांटकर सभी ने खुशी जताई। डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि यह संस्था बेहतर तरीके से कार्य कर रही है और अपने लक्ष्य को पूरा करने की ओर अग्रसर है । इस मौके पर युवा समाजसेवी चिंटू मिश्रा, मुकेश मिश्रा, संस्था के अध्यक्ष अंजन सिंह,निर्देशक विजय चौबे, उपाध्यक्ष मनोज मुस्कान ,व्यवस्थापक सह कोरियोग्राफर चंदन चौरसिया, पूनम सुनील गुप्ता, रॉकी, धीरज, मंगल ,पवन ,विजय आदि मौजूद रहे।
