
प्राचीन शिव मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा शिवलिंग की चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।यह मंदिर दाउदनगर के बम रोड स्थित है। बुधवार की सुबह जब श्रद्धालु पूजा पाठ करने मंदिर में पहुंचे तो शिवलिंग को नहीं देख कर इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी घटना की सूचना दाउदनगर पुलिस को दी गई ,जिसके बाद पुलिस पहुंचकर तहकीकात कर रही है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण प्रसाद तांती ने बताया कि यह मंदिर करीब एक से डेढ़ सौ वर्ष पुराना है उनके जन्म से काफी पहले से ही यह शिव मंदिर स्थापित है। इस मंदिर की देखरेख तांती पंचायत करती है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि शायद यह शिवलिंग कीमती हो।प्राचीन मंदिर होने की बात सभी बता रहे हैं, तांती पंचायत के लोगों का कहना है कि शायद अष्टधातु की मूर्ति भी हो सकती है।लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की जा सकी है।पुलिस जांच कर रही है ।भोला प्रसाद तांती द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।