लोकसभा चुनाव में अंतिम चरण को लेकर 19 मई को मतदान होगा। सुरक्षा के कड़े प्रबंध इस दिन रहे, इसे लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से फ्लैग मार्च निकाला गया।गुरुवार को एसडीपीओ राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ,जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर शंभु यादव, थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ, विश्वजीत कुमार,ए एसआई ब्रजेश यादव ,ओम प्रकाश यादव के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं बीएमपी के जवान उपस्थित थे। पुलिसकर्मी चिलचिलाती धूप में भी फ्लैग मार्च करते दिखे और दाउदनगर के भखरुआं मोड़, बाजार, पुराना शहर,चौरम समेत अन्य गांवों में जाकर फ्लैग मार्च किया एवं मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक भी किया गया । अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर मतदान करने की अपील मतदाताओं से करते हुए कहा गया कि पूरी तरह से निर्भीक होकर मतदान करें ।फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी चेक पोस्ट पर भी पहुंचे ।बताया गया कि एरिया डोमिनेशन का कार्य भी चल रहा है ।भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है और इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।