एक ईंट भट्ठा में काम कर रहे एक युवक की मौत मिट्टी मिलाने वाली मशीन में दब जाने से मौत हो गई। मृतक गया जिले के कोच थाना क्षेत्र स्थित केर गांव निवासी उपेंद्र पासवान का 16 वर्षीय पुत्र पवन पासवान उर्फ लालू पासवान है।मृतक करीब एक महीने से केरा गांव स्थित एक ईंट भट्ठा में काम कर रहा था। पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज की गई है, जिसमें ईट भट्ठा मालिक योगेंद्र प्रसाद, उसका बेटा रामलसन महतो उर्फ सिपाही एवं एक अन्य व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। मृतक के पिता ने प्राथमिकी में कहा है कि आरोपितों द्वारा मिट्टी मिलाने वाली बंद मशीन को साफ करने के लिए कहा गया।जब युवक मशीन को साफ करने के लिए मशीन में घुसा तो मशीन को चालू कर दिया गया, जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपितों द्वारा शव को छिपाने का प्रयास भी किया जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात की जा रही है।