भतीजे को कार देने से मना करना चाचा को मंहगा पड़ गया गुस्से में भतीजे ने चाचा को चाकू मार दिया।यह मामला दाउदनगर थाना के शीतल बिगहा गांव की है जहां कार के लिए 48 वर्षीय करमा कला निवासी राजेन्द्र कुमार सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए उनका इलाज पटना में किसी अस्पताल में हो रहा है।चाकू मारने वाले भतीजा विपिन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।घायल चाचा के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज हुआ है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने इंडको कार खरीदा है जिसे भतीजा जब कभी मांग कर चलाता था तो इधर उधर ठोकर मार देता था इसी से अगली बार उसे कार ले जाने से मना कर दिया जिसके आरोपित ने चाकू मार दिया।पांच जगह चाकू मारने से वे गम्भीर रूप से घायल हो गए।शुरुवात में उनका इलाज निजी अस्पताल में हुआ ,बेहतर उपचार हेतु चिकित्सको ने पटना रेफर कर दिया। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।