दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार गांव में बारातियों के साथ मारपीट की घटना घटी है। बारातियों में शामिल बारुण थाना क्षेत्र के काजीचक निवासी रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अरविंद हॉस्पिटल में किया जा रहा है। घटना के संबंध में तरार गांव निवासी मुंगेश्वर चौधरी द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें गांव के ही वीरेंद्र कुमार, रवि कुमार, छोटन कुमार, उदल कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि आरोपितों ने बारातियों एवं सूचक के परिवार वालों के साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया गया है ।इस घटना में लड़का के फूफा रंजीत कुमार का सर फट गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।