निजी शिक्षण संस्थान हिंदुस्तान मॉडर्न एकेडमी के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली में बच्चो ने मतदान करने की लोगो से अपील की ।यह जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से निकल कर दाउदनगर बारुण रोड,पुराना शहर समेत अन्य इलाकों में घुमा। जागरूकता रैली में शामिल बच्चों द्वारा नारा के माध्यम से 19 मई को काराकाट लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।रैली में शामिल बच्चों द्वारा “19 मई को क्या होगा, लोकसभा का चुनाव चुनाव होगा, उस दिन मतदाता क्या करेंगे अपने पसंदीदा सांसद का चुनाव करेंगे” जैसे नारे लगाए जा रहे थे ।रैली का नेतृत्व संस्था के प्रिंसिपल महफूज आरीफ कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को मतदान जरूर करना चाहिए।