मॉडर्न कोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के विरोध में दाउदनगर विधि संघ का विधि संघ परिसर धरना 11 वे दिन भी जारी रहा। अधिवक्ता धरना पर बैठे हुए हैं।विधि संघ दाउदनगर के अध्यक्ष अनील कुमार गुप्ता,सचिव बैजनाथ प्रसाद,अधिवक्ता उमेश सिंह,शशीभूषण सिंह समेत अन्य अधिवक्ताओं का कहना है कि वर्तमान न्यायालय परिसर में ही भूमि उपलब्ध है तो फिर मौजा गुमा में भूमि अधिग्रहण का कोई औचित्य नहीं है।इसी बीच शुक्रवार को दाउदनगर में जिला सत्र न्यायाधीश पहुंचे।अधिवक्ताओं के एक शिष्टमंडल ने उनसे मिलकर अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया।शिष्ठमंडल में शामिल अधिवक्तताओं द्वारा बताया गया कि जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा कहा गया है कि काम करते रहिए और अपनी मांगों के लिए संघर्ष भी जारी रखिए।हालांकि,दूसरी ओर अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि संघर्ष जारी रहेगा।अधिवक्ता शनिवार को बार कौंसिल पटना के सदस्यों से मिलकर अपनी समस्याओं को रखेंगे, उसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।