मतदाताओं को जागरूक करने हेतु औरंगाबाद की ठिठोली संस्था द्वारा
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से काराकाट लोकसभा क्षेत्र गोह एवं ओबरा विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया एवं गीत संगीत के माध्यम से वोट देने के लिए प्रेरित किया गया।ओबरा विधानसभा क्षेत्र के खुदवां टोला मेघपुर, बेल एवं करसांव में नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया गया। ठिठोली के निदेशक एवं वरिष्ठ रंगकर्मी आफताब राणा एवं सहायक निदेशक खुशबू कुमारी ने बताया कि लोगों को बताया जा रहा है कि आपका एक-एक वोट कीमती होता है। इसलिए अपने मत का प्रयोग जरूर करें .जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए हैंडबिल एवं स्टीकर को भी मतदाताओं के बीच वितरित किया जा रहा है, जिसमें नैतिक, समावेशी एवं सुगम मतदान हेतु मतदाताओं से निवेदन किया गया है ।कलाकारों के जत्था में आफताब राणा, संजय कुमार, अरविंद कुमार राम ,पूजा कुमारी, उत्तम कुमारी ,रुबी कुमारी, विजय राम ,रंजन कुमार, लोकनाथ कुमार, एजाज अहमद, मो. सलाउद्दीन, मो. तालिब आदि शामिल हैं।