
रेड क्रॉस संस्था के सचिव डा. प्रकाश चंद्रा द्वारा हसपुरा प्रखंड स्थित इटवां ग्राम में आग लगी पीड़ित दो परिवारों को उपलब्ध कराई गई रेड क्रॉस कीट दिया गया।बताया गया कि रविवार की सुबह आगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गए थे, जिसकी सूचना हसपुरा प्रखंड प्रमुख संजय मंडल ने रेड क्रॉस के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा को दी। रेड क्रॉस सचिव ने तत्काल कार्यकर्ताओं को भेजकर अगलगी पीड़ित परिवार कुसुम देवी एवं राजू मालाकार को राहत सामग्री भेजवाया।राहत सामग्री प्रदान करने वालों में सनोज यादव,सिक्कु राय ,शेष चौधरी आदि शामिल रहे।डॉ प्रकाश चंद्रा ने लोगों से अपील किया है कि सभी लोग रात्रि में भोजन बनाने के बाद सही तरीके से आग को बुझा दें और सुबह आठ बजे तक भोजन बना कर आग को बुझा दिया करें मौसम विभाग के अनुसार इस बार गर्मी और लू काफी पड़ेगा, इसलिए सभी सचेत और सुरक्षित रहें।