एएसआई ब्रजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तरारी गांव निवासी 62 वर्षीय रघुवीर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की शराब के नशे में एक व्यक्ति हल्ला गुल्ला कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना लाने के बाद ब्रेथ एनालाइजर से उसकी जांच की गई और इसके बाद चिकित्सीय जांच कराई गई ।इस संबंध में एएसआई ब्रजेश यादव द्वारा एक प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है।