बच्चों द्वारा जब “19 मई को क्या होगा, लोकसभा का चुनाव होगा, उस दिन मतदाता क्या करेंगे, अपने पंसदीदा सांसद का चुनाव करेंगे” जैसे नारे लगाए जा रहे थे तब लोगो की नज़र बरबस चली जा रही थी ।मौका था निजी शिक्षण संस्थान हिंदुस्तान मॉडर्न एकेडमी के बच्चों द्वारा पुराना शहर इलाके में मतदाता जागरूकता रैली का।रैली का नेतृत्व प्राचार्य महफूज आरिफ ने किया। यह रैली विद्यालय परिसर से निकल कर पिराहीबाग, पुराना शहर गुलाम सेठ चौक होते हुए विद्यालय परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई रैली के माध्यम से 19 मई को काराकाट लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में मतदान करने की अपील बच्चों द्वारा की गई।बच्चों एवं शिक्षकों ने नारे लगाते हुए मतदान करने की अपील मतदाताओं से की। प्राचार्य ने कहा कि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाता हर हालत में अपने मत का प्रयोग चुनाव के दिन करें।