गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बालूगंज स्थित सामुदायिक भवन के पास 325 लीटर देसी शराब के साथ एक झारखंड नंबर की इंडिगो वाहन एवं एक स्प्लेंडर प्लस बाइक को जप्त किया है
दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ एवं मो. अरमान के नेतृत्व में जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो पुलिस को देख कर धंधेबाज भाग निकला। इंडिगो वाहन से नौ बोरा में रखा हुआ 1675 पाउच दो सौ एम एल का देसी शराब जप्त किया गया इसमें 1480 पाउच यानी 296 लीटर मसालेदार शराब है, जबकि 195 पाउच यानी 29 लीटर देसी शराब जब्त किया गया है।पुलिस को देखते ही धंधेबाज वाहन छोड़कर भाग निकले।