अर्री ग्राम में आगलगी की घटना में जगमोहन पासवान, रंजीत पासवान और सुभाष पासवान का घर जल कर बुरी तरह नष्ट हो गया।तत्काल सूचना पर रेडक्रास सोसायटी शाखा दाउदनगर द्वारा रेडक्रोस किट और समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा के द्वारा रोजमर्रा के सामान पीड़ितों के बीच उपलब्ध किया गया।डॉ चंद्रा ने सभी ग्रामीणों से अपील किया कि इस मौसम में सभी लोग विशेष सावधानी बरतें ताकि अगलगी की घटनाओं से बचा जा सके।विदित हो अर्री गॉंव लगातार सुर्खियों में इस वजह से है,की इस गॉंव के लोगों ने सामुहिक रूप से इस लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया है जो अनवरत जारी है।ग्रामीणों की मुख्य मांग इस गॉंव को सड़क से जोड़ने वाली पुल को लेकर है,इनका कहना है कि आजादी के बाद भी हमलोग विकास से महरूम है।किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी अथवा जनप्रतिनिधियों ने अभी तक इनके समस्या के समाधान हेतु कुछ भी नहीं किया है।यहां तक कि आज हुई इस भीषण अगलगी से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।गॉंव के अंदर दमकल भी नही पहुंच पाया ऐसे में ग्रामीणों की एकता से आगे आते हुए समय रहते आग पर काबू पाया गया वरना पूरा गॉंव इसकी चपेट में आ जाता।सबसे भयावह स्थिति तो बरसात के समय होती है,जब ग्रामीण इलाज के लिए पानी में डूबकर इसपार से उसपार जाते हैं।इस मौके पर चिंटू मिश्रा,राव मनीष यादव,प्रशांत इंद्र गुरु,सिक्कू राय, प्रकाश कुमार,बिट्टू यादव मौजूद रहे।
वहीं युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार के नेतृत्व में युवा राजद की टीम ने पहुंचकर अग्निपीड़ीत को व्यक्तिगत सहयोग करते हुए चावल,बर्तन,तेल,आटा,तिरपाल,नमक आदि रोजमर्रा की वस्तुएं प्रदान की.इस टीम में दाउदनगर प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष बसंत बादल,संतोष यादव आदि शामिल रहे.कहा गया कि उनकी टीम पीड़ीतों एवं जरूरतमंदो की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है.इस मौके पर संजीत यादव,सतीश यादव,अक्षय कुमार,सनोज कुमार,नीतीश यादव आदि उपस्थित थे।