
ओबरा प्रखंड के गैनी पंचायत स्थित अरी गांव के नाला पर टूटा हुआ पुल से पार करना खतरों से खेलने के बराबर है।अगर इस पुल को पार करते समय थोड़ी सी सावधनी हटी तो दुर्घटना का कारण बन जाता है। इसी तरह का वाक्या रविवार को देखने को मिली जब पुल पार करने के दौरान शिवपूजन प्रजापति का पुत्र चंदन कुमार घायल हो गया ग्रामीणों के अनुसार, वह दाउदनगर से घर का सामान लेकर बाइक से अपने घर लौट रहा था ।अरी नारा के पुल से होकर गुजरते समय अचानक असंतुलित होकर नाला में बाइक समेत गिर पड़ा, जिसके कारण वह घायल हो गया। ग्रामीणों ने पहुंचकर बाइक समेत युवक को निकाला और युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बाइक चालक के दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल होने की यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि साइकिल या बाइक सवार थोड़ी सी असावधानी होने पर भी प्रायः गिरकर चोटिल होने होते रहते हैं। विदित हो कि अरी नाला पर पुल निर्माण कराने की मांग काफी लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।