स्वराज ट्रैक्टर के दाउदनगर शोरूम में 30 भाग्यशाली किसानों को स्क्रैच कूपन के माध्यम से उपहार भेंट किया गया शो रूम के मालिक सफदर हेयात एवं शिवप्रकाश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से उपहार दिया गया।जिसमें संध्या देवी को प्रथम पुरस्कार मोटरसाइकिल, दो किसानों को फ्रीज, तीन किसानों को एल ई डी टीवी, तीन किसानों को मोबाइल एवं 21 किसानों को निश्चित उपहार के रूप में डिनर सेट वितरित किया गया।सफदर हेयात ने बताया कि स्वराज ट्रैक्टर इस क्षेत्र में किसानों की सबसे ज़्यादा भरोसेमंद एवं पसंद की जाने वाली ट्रैक्टर है।इस अवसर पर डीलरशिप के संस्थापक मिन्हाज नकीब एवं डीलरशिप से जुड़े अरूण कुमार, राजेश कुमार, अजीत कुमार, मो. असगर, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, नवाब आजम और मो. अरमान उपस्थित थे।