लोकसभा चुनाव को लेकर दो स्थानों पर वाहनों की जांच के लिए चेक पोस्ट का निर्माण कराया गया है। औरंगाबाद -पटना मुख्य पथ पर शमशेर नगर के पास चेक पोस्ट बनाया गया है।वहीं दाउदनगर नासरीगंज सोन पुल जाने वाले रास्ते में भी चेक पोस्ट का निर्माण कराया गया है।यह स्थायी चेकपोस्ट होगा,जो चुनाव बाद भी कार्य करते रहेगा।इस स्थान पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम एवं थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने अपनी देखरेख में शुक्रवार को चेक पोस्ट का निर्माण कराया। रोड के दोनों तरफ बैरियर लगाया गया है।दोनों स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है।