ओबरा प्रखंड स्थित बिशनपुरा गांव निवासी टीवी एवं फ़िल्म अभिनेता राव रणविजय सिंह बिहार के साथ साथ औरंगाबाद जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। शुक्रवार की रात 10 बजे स्टार भारत चैनल पर एपिसोडिक धारावाहिक सावधान इंडिया में दिखेगें।दूरभाष पर उन्होंने बताया कि उनके किरदार का नाम मयूर है ।इस एपिसोड में शक की आधार पर परिवार की खत्म होने की कहानी है।गौरतलब हो कि राव रणविजय पिछले 6 वर्षो से मुम्बई में रहते हुए अब तक अलग अलग एक हजार से भी ज़्यादा टीवी एपिसोड में अभिनय कर चुके हैं। राव रणविजय अपने गृह जिला औरंगाबाद पर एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बना चुके है, जो काफ़ी चर्चित हुआ था,जिसे यूट्यूब के माध्यम से एक सुखद यात्रा औरंगाबाद सर्च करके देखा जा सकता हैं।साथ हीं स्थानीय कलाकारों को लेकर शैक्षणिक फ़िल्म मास्टर साहब भी बना चुके हैं।उन्होंने बताया कि वे जल्द ही एक बड़े पर्दे पर भी दिखने वाले हैं।