रविवार को पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर वाहनों की सघन जांच की गई। पुलिस टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर मो. अरमान एवं शिशुपाल कुमार कर रहे थे।दोपहिया वाहनों को रुकवा कर उनकी सघन जांच की गई एवं कुछ चार पहिया वाहनों की भी जांच की गई ।दाउदनगर बारुण रोड स्थित नगर परिषद मोड़ के पास वाहनों की सघन जांच की गई ।उसके बाद दाउदनगर पटना रोड स्थित शमशेर नगर के पास वाहनों की सघन जांच की गई। वाहन चालकों को रुकवा कर उनके कागजातों की जांच की गई। ट्रिपल लोडिंग रोकने पर खास बल दिया गया
ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट ,वाहनों के कागजात आदि की जांच की गई। डिक्की की तलाशी भी ली गई। बताया गया कि करीब चार दर्जन से भी अधिक वाहनों की जांच की गई है।नियमित तौर पर दाउदनगर पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है।