शुक्रवार को मेन रोड स्थित मौलाबाग रोड में बाइक और स्कूटी की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें महिला कार्यपालक सहायक एवं बाइक सवार युवक घायल हो गए।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ,इस सड़क दुर्घटना में स्कूटी चला रही पुराना शहर के वार्ड संख्या दो की निवासी कविता कुमारी और बाइक सवार युवक पटेल नगर मुहल्ले का निवासी शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवती दाउदनगर के कृषि विभाग में कार्यपालक सहायक के पद पर पदस्थापित है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यूवती स्कूटी चलाती हुई बाजार से भखरुआं की ओर जा रही थी ,जबकि सवार युवक विपरीत दिशा से आ रहा था।दोनों वाहनों की टक्कर हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया।घायल युवती का इलाज अरविंद हॉस्पिटल में किया जा रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु बड़े चिकित्सालय में रेफर कर दिया है।