पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।दाउदनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहनों की सघन जांच की गई।दाउदनगर में इस अभियान की कमान स्वयं एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने संभाल रखी थी।दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ पर जिले की प्रवेश सीमा के पास एवं दाउदनगर नासरीगंज सोन नदी पुल पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस द्वारा वाहनों की सघन जांच की गई।इस टीम में दाउदनगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर मो.अरमान ,सब इंस्पेक्टर शिशुपाल कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी जांच में शामिल रहे।थानाध्यक्ष ने बताया कि छोटे- बड़े सभी वाहनों को रुकवा कर उसकी सघन जांच की गई जा रही है और तलाशी भी ली जा रही है।यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इससे पहले दिन में भी वाहन जांच अभियान चलाया गया और वाहनों की जांच की गई।दाउदनगर बारुण रोड स्थित अंछा मोड़,चौरम पुल, बारुण रोड, नहर पुल के पास, औरंगाबाद पटना रोड समेत अन्य स्थानों पर वाहनों की सघन जांच की गई।पुलिस सूत्रों द्वारा बताया गया कि करीब एक सौ से भी अधिक दोपहिया वाहनों की सघन जांच की गई है।दो पहिया वाहन चालकों को रुकवाकर कागजात एवं हेलमेट की जांच की गई ।ट्रिपल लोडिंग रोकने पर बल दिया गया। कागजात त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर एवं हेलमेट नहीं होने की स्थिति में वाहन चालकों से जुर्माना वसूली की कार्रवाई भी की गई। एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि अनुमंडल के सभी थानों के थानाध्यक्षों को नियमित तौर पर वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है