प्रखंड के तरार गांव स्थित शास्त्री नगर मुहल्ला में अनुज दुबे के घर के पास का लकड़ी का जर्जर बिजली पोल अचानक गिर गया। श्री दुबे ने बताया कि जब यह जर्जर बिजली पोल टूट कर गिरा तो उसमें एलटी लाइन में बिजली प्रवाहित हो रही थी ।गनीमत है कि किसी प्रकार की कोई अनहोनी दुर्घटना नहीं घटी। उन्होंने बताया कि इस लकड़ी के जर्जर पोल को बदलने के लिए पिछले दो वर्षों में तीन बार बिजली विभाग को आवेदन दिया गया लेकिन कोई इसे देखने तक नहीं पहुंचा। संबंधित पदाधिकारियों से बात भी की गई थी ,लेकिन कोई कार्रवाई तक नहीं हो सकी।गुरुवार को यह जर्जर लकड़ी का दर्जा बिजली पोल आखिरकार टूट कर गिर गया ।उन्होंने कहा कि अगर इसे जल्द से जल्द नहीं बदला गया तो ग्रामीणों द्वारा बिजली कार्यालय के समक्ष आंदोलन किया जा सकता है।