एकलेंपसिया के लक्षण एवं पहचान से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन केयर इंडिया के सौजन्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर एवं अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में किया जा रहा है ,जिसके तहत ट्रेनर गिरीशा एवं बबली द्वारा एकलेंपसिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।प्रशिक्षकों द्वारा एक्लेंपसिया,सीवियर प्री एक्लेंपसिया आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।इसके पहचान एवं लक्षण के बारे में बतिया गया।प्रशिक्षकों ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप हो जाना, चक्कर आना आदि इस बीमारी के लक्षण हैं. एक्लेंपसिया ,सीवियर प्री एक्लेंपसिया, मॉइल्ड प्री एकलेंपसिया, हाइपरटेंशन आदि के लक्षण के बारे में बताया गया और कहा गया कि ऐसे गर्भवती महिलाओं की पहचान होने पर उन्हें तुरंत चिकित्सीय सलाह के लिए भेजना चाहिए। केयर के प्रखंड प्रबंधक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक एक महीना के अंतराल पर यह प्रशिक्षण एवं को दिया जाता है ।यह प्रशिक्षण एक सप्ताह का है, जिसमें एकलेंपसिया रोगियों की पहचान एवं समय पर उन्हें चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने में आसानी होगी।