लोकसभा चुनाव को लेकर दाउदनगर अनुमंडल में अब तक 1744 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। सभी को नोटिस निर्गत कर दिया गया है ।अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दाउदनगर अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 104 प्रतिवेदन प्राप्त हुए थे ,जिसके तहत 1744 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। सभी को नोटिस जारी कर दी गई है, जिनमें से 757 लोगों को नोटिस तामिला करा दी गई है।447 लोगों पर वारंट निर्गत किया गया है और 217 लोगों ने बंध पत्र दाखिल कर दिया गया है।गोह थाना क्षेत्र में 168, हसपुरा में 393, देवकुंड में 88 ,उपहारा में 172 ,बंदेया में 158,फेसर में 68, ओबरा में 281, दाउदनगर में 328 एवं खुदवां थाना क्षेत्र के 88 लोगों के खिलाफ अब तक निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इनमें गोह से एक,हसपुरा से पांच,देवकुंड से 34,बंदेया से दो,ओबरा के 19,दाउदनगर के 144 व खुदवां के 12 लोगों द्वारा बंध पत्र दाखिल किया गया है।