
सड़क दुर्घटना में हुए घायल की मौत के बाद मुआवजा हेतु ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया ।जिसके कारण पटना औरँगाबाद मुख्य पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल नीमा गांव निवासी कौशल कुमार की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई।शव आने के बाद ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क जाम कर दिया, जिसके कारण काफी देर तक दाउदनगर- औरंगाबाद मुख्य पथ पर आवागमन बाधित रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मार्च की रात्रि में अकबरपुर गांव में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक नीमा गांव निवासी युवक प्रेमचंद कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि कौशल कुमार नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था स्थानीय अरविंद हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालय में पटना रेफर कर दिया गया था।बताया जाता है कि पटना के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।इधर शनिवार को जब कौशल का शव गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों ने दोपहर में दाउदनगर पटना मुख्य पथ पर उसके शव को लेकर सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे। दाउदनगर थाना की पुलिस ने पहुंचकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण कुछ सुनने को तैयार नहीं थे।उस समय सीओ दाउदनगर में नहीं थीं। बताया जाता है कि जाम की जानकारी मिलने पर सीओ स्नेह लता देवी एवं बीडीओ जफर इमाम जामस्थल पर पहुंचे और मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया ,जिसके बाद सड़क जाम हट सका।