
गोह प्रखंड के चपरा गांव निवासी बिंदा प्रसाद कि साठ वर्षीय पत्नी मोहिनी देवी पिछले नौ वर्षों से कैंसर से जूझ रही है एवं इलाज के लिए हर माह दिल्ली जाना होता है।घर पर आय का कोई स्रोत नहीं होने के कारण बिंदा को अपनी कुछ जमीन बेचनी पड़ी एवं शेष बची जमीन को इजारा पर दे दी।आगे का इलाज चले यह सम्भव न होता देख बिंदा ने दादर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता वेंकटेश शर्मा से मदद का आग्रह किया।वेंकटेश ने बताया कि जब मैं घर गया तब पता चला कि घर कि स्थिति काफी दयनीय है मोहिनी देवी को कैंसर के पहले 2002 में मैनेंजाइटिस हुआ था जिसे इलाज के लिए काफी खर्च करने पड़े थे।गांव एवं परिवार के लोगों से पता चला कि मोहिनी को जब दर्द शुरू होता है तब असहनीय पीड़ा और है जो लगातार तीन चार दिनों तक रहती है।श्री शर्मा ने मोहिनी देवी को कुछ आर्थिक सहयोग करते हुए लोगों से भी सहयोग करने कि अपील कि है एवं परिवार वालों को आश्वासन दिया है कि जब भी जरूरत पड़े हमें याद कर लें।