
बुधवार की रात दाउदनगर पटना मुख्य पथ पर अकबरपुर के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 20 वर्षीय प्रेमचंद कुमार की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक प्रेमचंद कुमार दाउदनगर थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी है । जबकि घायल युवक 19 वर्षीय कौशल कुमार भी नीमा गांव का ही रहने वाला है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक और बाइक की टक्कर में यह दुर्घटना हुई है ।घटना के संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनों युवक पटना रोड की ओर से अपने गांव दाउदनगर प्रखंड के नीमा गांव आ रहे थे।ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने दोनों युवकों को उठाकर निजी हॉस्पिटल अरविंद हॉस्पिटल लाया ,जहां के चिकित्सकों ने प्रेमचंद को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक कौशल कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालयों में पटना रेफर कर दिया गया है।सवांद प्रेषण तक मुआवज़े की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नीमा के पास दाउदनगर औरँगाबाद मुख्य पथ को जाम कर दिया है। प्रशासन समझाने में लगे हुई थी।