दाउदनगर शहर के कंप्यूटर शिक्षण संस्था माँ टाईपिंग सेंटर सह टैली क्लासेस के रेगुलर छात्र रहा रौशन कुमार का होली पर्व के दिन नहर में स्नान करने के दौरान निधन हो गई थी । कंप्यूटर शिक्षण संस्था माँ टाईपिंग सेंटर में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमे संस्था के छात्र एवं शिक्षक उपस्थित रहे एवं उनके आत्मा की शांति के लिये 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया उसके बाद संस्था बन्द कर दिया गया यह जानकारी संस्था प्रमुख पप्पू गुप्ता ने दिया।
आशीष गुप्ता , धीरज कुमार, रूमा गुप्ता , सुनीता गुप्ता , प्रीती गुप्ता ,राजेश कुमार, ज्योति कुमारी आदि ने शोक ब्यक्त करते हुये कहा कि रौशन कुमार बहुत शांत स्वभाव एवं सामाजिक कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करता था उनके निधन से हम सभी मर्माहत है ।
इस मौके पर , सिमरन कुमारी , नेहा कुमारी, रेखा कुमारी, जागृति कुमारी, पम्मी कुमारी, विकास कुमार, धीरज कुमार , परितोष कुमार समेत अन्य मौजूद रहे ।