
बुढ़वा मंगल के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न गांवों में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जो देर शाम तक चलता रहा ।प्रखंड के जिनोरिया गांव में नवयुवक संघ नंदनगर द्वारा आयोजित आयोजित मटका फोड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि सुनील यादव, सोनू शर्मा, पैक्स अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, जगन्नाथ यादव, अनंतु साव आदि उपस्थित थे।आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता, सचिव सुभाष यादव, महासचिव धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ,संजय कुमार गुप्ता, चंदन कुमार गुप्ता, गुड्डू कुमार विश्वकर्मा, कल्याण कुमार ,रवि कुमार, पंकज कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका निभाई ।वहीं प्रखंड के बाबू अमौना गांव में बुढ़वा मंगल के अवसर पर मटका फोड़ समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व पंचायत समिति सदस्य कौशल शर्मा ने किया ।आयोजनकर्ताओं में विवेक कुमार ,पुष्कर ,विकास, प्रशांत, प्रफुल्ल,टुन्नु, भोला, अभिषेक, बिट्टू, सत्येंद्र पांडेय, सज्जन ,मनीष ,गोलू ,जितेंद्र ,जीतू आदि शामिल हुए।