
मंगलवार को सुबह होते ही मौसम का मिजाज बदल गया।तेज हवा के साथ साथ बूंदा बूंदी होने लगी।तेज हवा के झोंके के साथ हुई बारिश के कारण करीब सात घंटे से भी अधिक समय तक दाउदनगर में बिजली आपूर्ति बाधित रही।अहले सुबह करीब चार बजे से अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई और दोपहर 12 बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। सूत्रों ने बताया कि दाउदनगर से औरंगाबाद के बीच 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार में कहीं पर तकनीक खराबी उत्पन्न हो गई थी, जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। तकनीकी खराबी खोजने के बाद उसे दूर किया गया, तब जाकर बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी ।हालांकि इस संबंध में बिजली विभाग के किसी अधिकारी का पक्ष नहीं मिल सका है।
इस बेमौसम बारिश से दाउदनगर प्रखंड में किसी जान माल की क्षति की तो सूचना नहीं है, लेकिन मंगलवार को ठनका गिरने से मखरा गांव स्थित बिगहा पर एक 11 वर्षीय बच्ची के घायल होने की सूचना मिल रही है।हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है।वार्ड सदस्य धीरज कुमार ने बताया कि जख्मी बच्ची का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है। उनके अनुसार बच्ची एक पेड़ के नीचे खड़ी थी, उसी दौरान बारिश शुरू हो गई और और ठनका गिरने से वह घायल हो गई।