
दाउदनगर शहर में रह रह कर बिजली बाधित रह रही है जिसका प्रमुख कारण शहर में बिजली के जर्जर तारों को काफी जोर-शोर से बदलने का कार्य किया जा रहा है।संबंधित इलाके में दिन के समय बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। लेकिन शहर वासियों के लिए राहत की बात यह है कि पूरे शहर में जल्द ही बिजली के जर्जर बिजली तारों से निजात मिलेगा और नए बिजली तार देखने को मिलेंगे। केबल तार भी लगाए जा रहे हैं ।सोमवार को भी शुक बाजार से चर्च जाने वाले रास्ते में बिजली तार बदले जा रहे थे ।संबंधित एजेंसी के कर्मी तारों को बदलने में लगे रहे दिखे। कनीय विद्युत अभियंता (प्रोजेक्ट) भास्कर कुमार ने बताया कि 11 हजार बोल्ट के हाईटेंशन तार को बदला जा रहा है।वहीं एलटी लाइन का तार बदल कर केबल तार लगाया जा रहा है।यह कार्य पूरे टाउन फीडर में काफी जोर-शोर से चल रहा है।कई मुहल्लों में भी बिजली के तार बदले जा रहे हैं।