
शहर में पांच होनहारों की मौत से मातम छाया हुआ है ।इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवारों से मिल सांत्वना देने हर कोई पहुंच रहा है।भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा ने नहर में डूबने से पांच छात्रों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने पूर्व मंत्री सुरेश पासवान एवं अरवल विधायक रविंद्र सिंह के साथ शनिवार को शोकाकुल परिजनों से जाकर मुलाकात की और उन्हें सांत्वना प्रदान किया ।इन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि यदि पीड़ित परिवार चाहेंगे तो पटना उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की जाएगी।विभागीय लापरवाही के कारण यह घटना घटी है.विभाग के लोग लापरवाह हैं।पूर्व मंत्री एवं अरवल विधायक द्वारा मुख्यमंत्री समेत संबंधित पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि आखिर नहर में इतना गहरा गड्ढा कैसे किया गया ।इसकी जांच कराई जानी चाहिए।
पूर्व मंत्री ने की मुलाकात:
इससे पहले शुभ शुक्रवार की रात पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं काराकाट के सांसद ने शोकाकुल परिजनों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना प्रदान किया।इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ,राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, रालोसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ बबलू आदि उपस्थित थे।
किसकी परमिशन से खोदा गया गड्ढा:
युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव ने सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर नहर में गड्ढा खोदने की अनुमति किसके द्वारा दी गई थी। क्या रोड बनवाने के लिए कहीं और मिट्टी नहीं मिली थी। जब नहर का उड़ाही होता है तो दोनों छोर तक बराबर करके उड़ाही किया जाता है आखिर इस स्थान पर गड्ढा कैसे उत्पन्न हो गया। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की है।