मौलाबाग रोड सीधे शहर को भखरुआं मोड़ से जोड़ता है। इस रोड की स्थिति यह है कि वार्ड संख्या 22 में बने नाला में घरों एवं गलियों का पानी तो जाता है, लेकिन उसकी निकासी आगे की ओर नहीं हो पाती है, जिसके कारण नाला हमेशा जाम ही रहता है और ओवरफ्लो होकर नाला का पानी सड़क पर बहने लगता है।यह स्थिति डॉ.रामपरीखा बाबू के घर से लेकर आगे की ओर देखा जा सकता है ।अभी भी एक ओर जहां नाला जाम है तो दूसरी तरफ बालिका इंटर स्कूल के सामने वाले इलाके में नाला का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क तक बहने लगा है, जिससे स्थानीय नागरिकों को तो परेशानी होती है। साथ ही आवागमन करने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान की ओर किसी प्रकार की कोई पहल नहीं दिख रही है। लोगों का कहना है कि पूरब की ओर नाला भरा हुआ है ,जिसके कारण आगे की ओर जल निकासी नहीं हो पाता है और प्रायः यह समस्या व्याप्त रहती है।