दाउदनगर टाउन फिटर में शनिवार को दिन में करीब साढे पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहा। उपभोक्ता परेशान थे कि आखिर क्या कारण है कि बिजली कटी है।
इसके पीछे कारण यह रहा कि तरारी अंबेडकरनगर के पास 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया था।जब बिजली विभाग के बिजली मिस्त्री तार को जोड़ने के लिए वहां पर पहुंचे तो कुछ ग्रामीणों ने इनका विरोध किया।ग्रामीणों का कहना था कि सारे बिजली तार जर्जर हो चुके हैं ,जो प्रायः टूट कर गिरते रहते हैं जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।ग्रामीणों का कहना था कि कई घरों से 11 हज़ार की हाई टेंशन तार गुज़र कर पार की है जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित करती है।
ग्रामीणों के विरोध के कारण बिजली मिस्त्री को बिना तार जोड़े ही वापस लौटना पड़ा. उसके बाद पुलिस बल को साथ लेकर अधिकारी फिर से उस स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की बात को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया ।तब जाकर बिजली का तार को जोड़ा जा सका। ग्रामीणों के विरोध के बाद जब बिजली मिस्त्री वापस लौटे तो कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई, जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम एवं दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शिशुपाल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना गया।ग्रामीणों की मांग पर पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि कवर तार लगाया जाएगा, जिसके बाद बिजली तार को जोड़ा जा सका।