दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार गांव में मारपीट की मामला प्रकाश में आया है। मारपीट में दो व्यक्ति घायल हो गए ।घायल होने वालों में एक पक्ष से अमित कुमार एवं दूसरे पक्ष से अवधेश सिंह शामिल हैं ।स्थानीय पीएचसी के चिकित्सकों ने दोनों घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है ।घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है ।अमित कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में 10 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है, जबकि सुशीला देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में 11 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है।दोंनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात की जा रही है।