बुधवार को होली मिलन समारोह का धूम रहा। शुक बाज़ार के विद्या निकेतन के बगल में स्थित देवी मंदिर में होम्योपैथिक डॉ मनोज कुमार के नेतृत्व में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।जिसमें विद्यानिकेतन के सीएमडी शुरेश गुप्ता, सीईओ आनन्द प्रकाश,एस पी सुमन,वरिष्ठ कलाकार द्वारिका सिंह,मदन कुमार विकास कुमार आदि शामिल हुए। समारोह की शुरुवात पूजा अर्पण कर की गई। लोक कलाकार राजा मंडल,ब्रजेश कुमार,गोविंदा राज,संजय तेजस्वी,मनोज मुंजन आदि कलाकारों ने होली गीत प्रस्तुत की ।होली गीत पर सभी श्रोता झूमते रहें। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं दी।वहीं यस एकेडमी में प्रबुद्ध भारती के बैनर तले संगीत विद्यालय की शुरुवात की गई।पूजा अर्पण कर विधिवत रूप से विद्यालय का उर्द्घाटन हुआ।साथ ही होली मिलन समारोह भी मनाया गया।होली गीत पर सभी झूमते रहें। इस मौके पर मास्टर भोलू,संजय तेजस्वी,एसपी सुमन,द्वारिका सिंह,आफताब राणा,मुन्नी,विकास,संदीप सिंह,शुशील पुष्प आदि मौजूद रहे।