दाउदनगर थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर दो चेक पोस्ट बनाया गया है। पुलिस की तैनाती की गई है और वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में दाउदनगर नासरीगंज सोन पुल पर बने चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया और वाहनों की सघन जांच की गई।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि दाउदनगर थाना क्षेत्र में दाउदनगर- पटना मुख्य पथ पर शमशेर नगर के पास एक चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां अरवल की ओर से आवागमन करने वाले वाहनों की जांच की जाएगी।सोन पुल पर एक चेक पोस्ट बनाया गया है। जहां दाउदनगर से नासरीगंज की ओर आवागमन करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।