दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ पर अरविंद हॉस्पिटल के पास दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार विजय सिंह की मौत हो गई, जबकि एक बालक समेत चार लोग घायल हो गए। दाउदनगर थाना क्षेत्र के सोनी गांव निवासी 35 वर्षीय विजय सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनका 12 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु बड़े चिकित्सालय में बाहर रेफर कर दिया है।जख्मी होने वालों में सोनी गांव निवासी छोटू कुमार साव, तरारी निवासी सनोज कुमार और कुर्बान बिरहा निवासी विवेक कुमार शामिल है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक विजय सिंह अपने पुत्र को होली की छुट्टी में एक निजी शिक्षण संस्थान से लेकर बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे जैसे ही वे घटनास्थल के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमे विजय सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दोनों बाइकों पर सवार मृतक के पुत्र समेत तीन अन्य युवक घायल हो गए।सभी घायलों को अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।दुर्घटना के बाद करीब आधा घंटा तक सड़क जाम रहा,जिससे दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ पर आवागमन बाधित रहा।ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।सीओ स्नेहलता कुमारी,बीडीओ जफर इमाम, दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ,एएसआई ब्रजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मृतक के आश्रित को घटनास्थल पर ही आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपए की राशि के मुआवजा का चेक प्रदान किया गया, जिसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।