
प्रखंड के सिंदुआर गांव के कई राशन कार्ड धारियों ने राशन- किरासन नहीं मिलने की शिकायत से संबंधित एक आवेदन पदाधिकारियों को दिया है ।कई ग्रामीण आवेदन लेकर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और यहां के बाद जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देने जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए।रामप्रवेश पासवान, शंभू मिस्त्री ,सुरेश पासवान समेत अन्य ग्रामीणों द्वारा आवेदन में कहा गया है कि उन लोगों के जविप्र दुकानदार द्वारा करीब चार-पांच महीनों से राशन किराशन नहीं दिया गया है। उक्त दुकानदार के विरुद्ध उन लोगों ने आवेदन भी दिया था ,जिसकी जांच भी कराई गई थी, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई और वे ग्रामीण अनाज एवं किरासन तेल से वंचित हैं।वे लोग गरीब मजदूर हैं ।ग्रामीणों ने बताया कि आवेदन के साथ राशन कार्ड की छाया प्रति दी गई है।ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग एसडीओ को ज्ञापन देने आए थे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी।उनके कार्यालय में आवेदन दे दिया गया है।