शुक्रवार की दोपहर दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या नौ स्थित पासवान टोली में अगलगी की घटना में प्राण पासवान नामक व्यक्ति का घर जलकर पूरी तरह राख हो गया ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़ित के खपड़पोश मकान में अचानक आग लग गई, जिससे ख़बर पोस्ट मकान जलकर पूरी तरह राख हो गया। मकान में रखा कपड़ा अनाज एवं अन्य घरेलू सामान ,जलकर राख हो गए।स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया।नप स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य एवं वार्ड पार्षद सुमित्रा साव के प्रतिनिधि अमित कुमार ने बताया कि अगलगी पीड़ित व्यक्ति अत्यंत गरीब है ,जिसके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं बचा है घटना की सूचना अंचल कार्यालय को दी जा रही है।