साइबर क्राइम थमने का नाम नही ले रहा है एक अभी मामला समाप्त भी नही होता है कि दूसरा मामला सामने आ जाता है।ऐसा ही एक साइबर क्राइम का मामला दाउदनगर प्रकाश में आया है।आर्मी से रिटायर सैनिक एवं दाउदनगर थाना क्षेत्र के विश्वंभर बिगहा निवासी सिद्धेश्वर सिंह के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 80 हजार रुपये की निकासी कर ली।श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने एक मार्च को मौलाबाग ब्लॉक रोड स्थित एसबीआई के एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकाला था और उनका एटीएम उन्हीं के पास है।तीन मार्च को सासाराम रेलवे स्टेशन के पास के एटीएम से 20 हजार, उसी दिन सासाराम सिविल एटीएम से 20 हजार,फिर गया एक के किसी एटीएम से 20 हजार और फिर छह मार्च को देवकुंड के एटीएम से 20 हजार रुपये की निकासी उनके बैंक खाते से साइबर अपराधियों द्वारा कर ली गई।इसकी जानकारी उन्हें तब मिली,जब वे अपना पासबुक अपडेट कराने बैंक गए।पासबुक अपडेट कराने पर देखा कि उक्त राशि की उनके बैंक खाते से साइबर अपराधियों द्वारा कर ली गई है।उन्होंने बताया कि शाखा प्रबंधक को इसकी जानकारी दी गई तो एटीएम को बंद कर दिया गया है और वे लिखित आवेदन लेकर थाना पहुंचे हैं।