मंगलवार की दोपहर पत्रकार ओम प्रकाश कुमार पर उस समय हमला किया गया जब वे भखरुआं मोड़ से भारत बंद का संवाद संकलन कर वापस लौट रहे थे।भखरुआं से मौलाबाग स्थित अपने निजी शिक्षण संस्थान लक्ष्य कोचिंग सेंटर के कार्यालय बाइक से आने के क्रम में पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने मौलाबाग नहर पुल के पास बाइक रुकवाकर पत्रकार के साथ बुरी तरह मारपीट किया।घायल पत्रकार का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है।घायल पत्रकार द्वारा दाउदनगर थाना में दिए आवेदन में कहा गया है कि बेलाढ़ी निवासी शंकर यादव,अरविंद यादव,धेवही निवासी अंकित यादव और तरारी निवासी विकास कुमार को नामजद आरोपित बनाते हुए कहा गया है कि वे भारत बंद का न्यूज कवरेज कर वापस लौट रहे थे।उसी दौरान मौलाबाग नहर पुल के पास पहले से घात लगाये आरोपितों ने बाइक रुकवाकर मारपीट किया और गले से सोने का चैन छीन लिया।मोबाइल एवं बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।आवेदन में कहा गया गया है कि आरोपितों ने 14 फरवरी को भी उनके साथ मारपीट किया था,जिसका आवेदन भी उन्होंने थाना में दिया था।पत्रकार पर हमले की निंदा चारों तरफ की जा रही है
अनुमंडल पत्रकार संघ ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। यादव महासभा के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।