
अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गई।अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने किया। बैठक में आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले की घटना की निंदा की गई ।सभी ने एक स्वर में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा पत्रकारों को पेंशन देने की मांग सरकार से की।एक हिंदी दैनिक के दाउदनगर के पत्रकार ओम प्रकाश कुमार पर मंगलवार को हुए हमले की घटना की निंदा की गई तथा आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग पुलिस प्रशासन से की गई।पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं अन्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीओ एवं एसडीपीओ को भी देने का निर्णय लिया गया।उपस्थित सभी पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र पर हमला है ।सरकार एवं प्रशासन पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराए। इस अवसर पर उपेंद्र कश्यप ,श्री नाथ तिवारी ,सबा कादरी ,ओपी गुप्ता ,संतोष अमन, रवि मिश्रा, ओम प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे। इसके बाद बुधवार को संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने एसडीओ एवं एसडीपीओ से मिलकर एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने एवं पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है।एसडीपीओ ने दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया है।
