गुप्त सूचना के आधार पर सहायक अवर निरीक्षक ब्रजेश यादव के नेतृत्व में दाउदनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 275 पाउच दो सौ एम एल के देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार युवक अनिल कुमार दाउदनगर थाना क्षेत्र के मनार टोला गंगा बिगहा गांव का निवासी है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक बाइक सवार दो युवक शराब लेकर नहर वाले रास्ते से दाउदनगर पहुंच रहे हैं।पुलिस ने नहर वाले रोड में इमली तल इलाके में एक युवक को एक बैग एवं एक झोला में रखे दो सौ एम एल के 275 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक युवक भागने में सफल रहा। पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।