
प्रखंड के विभिन्न अपने विद्यालय में सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में खसरा रूबेला का टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे व टीकाकरण किया।स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चों का टीकाकरण किया। इसी क्रम में
डिवाईन स्ट्रीम मिशन स्कूल परिसर में खसरा रूबैला टीकाकरण अभियान चलाया गया।निदेशक शंभुशरण सिंह ने बताया कि 350 बच्चों का टीकाकरण किया गया।वहीं प्राथमिक विद्यालय गुल्ली बिगहा, विशंभर बिगहा, आगनबाडी केंद्र देवदत्तपुर समेत सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में बच्चों को खसरा रूबेला प्रतिरक्षी टीका लगाया गया।प्राथमिक विद्यालय गुल्ली बिगहा में एएनएम धर्मशिला देवी एवं आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ती पार्वती देवी, स्वास्थ्य कर्मी बबन सिंह ने 40 बच्चों का टीकाकरण किया।शिक्षक गोपेंद्र कुमार सिन्हा गौतम ने कहा कि खसरा रूबेला टीकाकरण वायरस जनित बीमारियों से बचाता है।मीजल्स-रूबेला जैसे जानलेवा बीमारी से निपटने के लिए सरकार सभी बच्चों को मुफ्त में वैक्सीन दे रही है, जिससे वायरस के दुष्परिणाम से बचा जा सके।बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार ने खसरा और रूबेला जैसी गंभीर बीमारियों से निपटने के लिए यह महाअभियान की शुरुआत की है। पोलियो मुक्त भारत की तरह भारत सरकार अब खसरा मुक्त भारत के लक्ष्य पर काम कर रही है।2020 तक भारत को खसरा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।