रविवार को सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार भगत के नेतृत्व में
दाउदनगर पुलिस द्वारा दाउदनगर बारुण पथ स्थित चमन बिगहा केशराड़ी रोड से शराब के नशे की हालत में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक शराब के नशे की हालत में सड़क पर खड़े होकर अनाप-शनाप बोल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया।दोंनो युवकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के बाद चिकित्सीय जांच कराई गई। दोनों युवकों को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।