दाउदनगर उपकारा में दाउदनगर के स्थानांतरित अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं उपकारा के प्रभारी जेल अधीक्षक तेजनारायण राय के सम्मान में एक विदाई समारोह उपकारा के उपाधीक्षक विपिन कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई।उपकारा के अधिकारियों ने शॉल,मोमंटो आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित एसडीओ अनीस अख्तर ने श्री राय के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि श्री राय समंवय बनाकर बेहतर कार्य करते रहे।बीडीओ जफर इमाम ने कहा कि श्री राय के मार्गदर्शन में काफी सीखने को मिला है।जेल उपाधीक्षक ने कहा कि श्री राय एक सुलझे हुए प्रशासनिक पदाधिकारी हैं और उनके सान्निध्य में कुशल मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा।नव पदस्थापित अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोपाल शरण ने विश्वास दिलाया कि वे भी अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। अदनान अतीत अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेज नारायण राय ने अपने करीब तीन वर्षों के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि काफी सहयोग मिला है ,जिसके कारण बेहतर कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। यहां से मिले सम्मान को वे भूल नहीं सकते हैं। इस मौके पर उप कारा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार भी उपस्थित रहे।वहीं प्रभार ग्रहण करने के बाद समीक्षा भी की गई। नव पदस्थापित अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोपाल शरण ने प्रभारी जेल अधीक्षक का प्रभार भी ग्रहण किया।प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपकारा कर्मियों के साथ बैठक भी की ।अनौपचारिक बैठक भी की और कार्यों की समीक्षा की।उपकारा के सभी वार्डों,महिला वार्ड एवं मुलाकाती कक्ष का निरीक्षण किया। विभिन्न संचिकाओं की जांच की।उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य रोस्टर के अनुसार होना चाहिए।
वही शाम को सिंचाई विभाग के आइ बी में दाउदनगर के स्थानांतरित अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेज नारायण राय का विदाई एवं नव पदस्थापित अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोपाल शरण का स्वागत समारोह अनुमंडल प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया।समारोह की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ अनीस अख्तर ने श्री राय के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि श्री राय एक सुलझे हुए पदाधिकारी हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अपने अधीनस्थ कर्मियों एवं आम पब्लिक के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।इनके विदाई समारोह में सभी भावुक हो गए।प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम,कोषागार पदाधिकारी रविशचंद्र प्रसाद, अवर निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे।