आगामी तीन मार्च को भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज में बागीशा एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में मेगा हेल्थ कैंप एवं रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है।जानकारी देते हुए ट्रस्ट एवं रेडक्रॉस सोसायटी दाउदनगर के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन राहुल रंजन महिवाल करेंगे ।पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल विशिष्ट अतिथि होंगे।सम्मानित अतिथि के रूप में रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल पटना के संस्थापक डॉ.सत्यजीत कुमार सिंह ,औरंगाबाद के सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र नारायण झा,दाउदनगर एसडीओ अनीस अख्तर एवं एसडीपीओ राजकुमार तिवारी होंगे।उन्होंने बताया कि रुबन हॉस्पिटल पटना शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र कुमार वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योत्स्ना कश्यप ,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ गौतम, मूत्र रोग एवं किडनी सर्जन डॉ. राजेश रंजन, किडनी फिजिशियन डॉ विजय शंकर, वित्त प्रबंधक अजय कुमार, पीएमसीएच पटना के दंत रोग विशेषज्ञ डा.राजीव लाल, वेदांता नेत्र विज्ञान केंद्र के डॉ नवनीत ,औरंगाबाद के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन एवं डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा मरीजों का निशुल्क इलाज कराया जाएगा।इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।